7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 1 July से मिल सकता है बढ़ा हुआ DA | वनइंडिया हिंदी

2021-06-08 172

Central government employees waiting to increase Dearness Allowance (DA) may soon get good news, quoting sources in the Finance Ministry, it is reported that the government may increase dearness allowance of central government employees from July 1, 2021, but The allowance that will be made from July onwards will be given, not adding the arrears of the previous months. Let us tell you that at the beginning of the coronavirus epidemic, the government had banned the dearness allowance of central employees for one and a half years.

महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी सुनने के मिल सकती है वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है लेकिन जुलाई के बाद से जो भत्ता बनेगा वो दिया जाएगा, पिछले महीनों का एरियर जोड़कर नहीं मिलेगा. बता दें कि सरकार ने कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत में डेढ़ सालों तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी.

#ModiGovt #DearnessAllowance